दोस्तों ये बात तो हम सब अच्छी तरह जानते हैं की जो भी जीव इस दुनिया में पैदा होता है या जन्म लेता है उसे एक न एक दिन तो इस दुनिया से जाना पड़ता है. इसको अगर एक अलग नजरिये से देखा जाये तो जो वास्तु या जीव आज इस दुनिया पर मजूद है वो हमेसा नहीं रहेगी, तो फिर जो चीज अभी है और कुछ समय बाद नहीं तो वो असली कैसे हो सकती है, अतः इसी बात से ये निष्कर्ष निकलता है की ये दुनिया भी एक बहुत बड़ा माया जाल है और हम सब इसी मायाजाल से भ्रमित हैं
दोस्तों हो सकता है आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे और आप इस सच्चाई को मानने से इनकार करे लेकिन आप भी ये जानते हैं की हम यहाँ सिर्फ तब से हैं जब हमारा जन्म हुआ और उससे पहले यहाँ इस दुनिया में बहुत कुछ हो चूका था और एक दिन हम यहाँ से चले जायेंगे और हमारे जाने के बाद भी यहाँ बहुत कुछ होगा. और ये बात भी सत्य है की हमारी ये पृथ्वी जिसको ही हम अपनी दुनिया समझते है, वो भी एक दिन नष्ट जरुर होंगी.
दोस्तों हमारे मस्तिष्क में बहुत सारे सवाल उठते रहते हैं की ये सब असली नहीं हैं तो फिर ये सब क्या है ? और क्यों है ? और इस सबको किसने बनाया ? अगर ये दुनिया और हमारे आसपास कुसक भी सत्य नहीं है तो सत्य क्या है ? इन सब बैटन का जवाब इस आर्टिकल में दे पाना संभव नहीं है लेकिन धीरे धीरे रोज एक आर्टिकल में इन सब बातों की चर्चा जरुर करेंगे, धन्यवाद्.