Saturday, 2 December 2017

क्या ये दुनिया असली है, या फिर कोई माया जाल

Image result for who we are
दोस्तों ये बात तो हम सब अच्छी तरह जानते हैं की जो भी जीव इस दुनिया में पैदा होता है या जन्म लेता है उसे एक न एक दिन तो इस दुनिया से जाना पड़ता है. इसको अगर एक अलग नजरिये से देखा जाये तो जो वास्तु या जीव आज इस दुनिया पर मजूद है वो हमेसा नहीं रहेगी, तो फिर जो चीज अभी है और कुछ समय बाद नहीं तो वो असली कैसे हो सकती है, अतः इसी बात से ये निष्कर्ष निकलता है की ये दुनिया भी एक बहुत बड़ा माया जाल है और हम सब इसी मायाजाल से भ्रमित हैं

Image result for why we here
दोस्तों हो सकता है आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे और आप इस सच्चाई को मानने से इनकार करे लेकिन आप भी ये जानते हैं की हम यहाँ सिर्फ तब से हैं जब हमारा जन्म हुआ और उससे पहले यहाँ इस दुनिया में बहुत कुछ हो चूका था और एक दिन हम यहाँ से चले जायेंगे और हमारे जाने के बाद भी यहाँ बहुत कुछ होगा. और ये बात भी सत्य है की हमारी ये पृथ्वी जिसको ही हम अपनी दुनिया समझते है, वो भी एक दिन नष्ट जरुर होंगी.

Image result for solar system
दोस्तों हमारे मस्तिष्क में बहुत सारे सवाल उठते रहते हैं की ये सब असली नहीं हैं तो फिर ये सब क्या है ? और क्यों है ? और इस सबको किसने बनाया ? अगर ये दुनिया और हमारे आसपास कुसक भी सत्य नहीं है तो सत्य क्या है ? इन सब बैटन का जवाब इस आर्टिकल में दे पाना संभव नहीं है लेकिन धीरे धीरे रोज एक आर्टिकल में इन सब बातों की चर्चा जरुर करेंगे, धन्यवाद्.

No comments:

Post a Comment