Saturday 2 December 2017

क्या ये दुनिया असली है, या फिर कोई माया जाल

Image result for who we are
दोस्तों ये बात तो हम सब अच्छी तरह जानते हैं की जो भी जीव इस दुनिया में पैदा होता है या जन्म लेता है उसे एक न एक दिन तो इस दुनिया से जाना पड़ता है. इसको अगर एक अलग नजरिये से देखा जाये तो जो वास्तु या जीव आज इस दुनिया पर मजूद है वो हमेसा नहीं रहेगी, तो फिर जो चीज अभी है और कुछ समय बाद नहीं तो वो असली कैसे हो सकती है, अतः इसी बात से ये निष्कर्ष निकलता है की ये दुनिया भी एक बहुत बड़ा माया जाल है और हम सब इसी मायाजाल से भ्रमित हैं

Image result for why we here
दोस्तों हो सकता है आपको ये बात थोड़ी अजीब लगे और आप इस सच्चाई को मानने से इनकार करे लेकिन आप भी ये जानते हैं की हम यहाँ सिर्फ तब से हैं जब हमारा जन्म हुआ और उससे पहले यहाँ इस दुनिया में बहुत कुछ हो चूका था और एक दिन हम यहाँ से चले जायेंगे और हमारे जाने के बाद भी यहाँ बहुत कुछ होगा. और ये बात भी सत्य है की हमारी ये पृथ्वी जिसको ही हम अपनी दुनिया समझते है, वो भी एक दिन नष्ट जरुर होंगी.

Image result for solar system
दोस्तों हमारे मस्तिष्क में बहुत सारे सवाल उठते रहते हैं की ये सब असली नहीं हैं तो फिर ये सब क्या है ? और क्यों है ? और इस सबको किसने बनाया ? अगर ये दुनिया और हमारे आसपास कुसक भी सत्य नहीं है तो सत्य क्या है ? इन सब बैटन का जवाब इस आर्टिकल में दे पाना संभव नहीं है लेकिन धीरे धीरे रोज एक आर्टिकल में इन सब बातों की चर्चा जरुर करेंगे, धन्यवाद्.

Thursday 30 November 2017

भारतीय टेलीविजन के टॉप 10 धारावाहिक, जाने किस पायेदान पर है आपका पसंदीदा

इस समय सभी के घरों में मनोरंजन का सबसे बड़ा साधन टी.वी है और, इस पर प्रसारित होने वाले कार्यक्रमों में से कोई न कोई तो हमारा सबसे पसंदीदा बन जता है. तो चलिए जानते है हाल ही में कोण सा धरवाहिक किस पायेदान पर है लोकप्रियता के मामले में.
मौजूदा रेटिंग्स के अनुसार जी टी.वी पर प्रसारित होने वाला धारावाहिक कुंडली भाग्य पहले नंबर पर है.
Third party image reference
दूसरे नंबर पर भी जी टी.वी का ही शो कुमकुम भाग्य है और ये धरवाहिक काफी पसंद किया जाता है.
Third party image reference
तीसरे नंबर पर है सब टी.वी चैनल पर प्रसारित होने वाला हास्य धारावाहिक 'तारक मेहता का उलटा चश्मा'. ये नहुत से लोगों का पसंदीदा शो है और मेरा भी.
Third party image reference
इस लिस्ट में चौथे नंबर पर आता है स्टार प्लस पर प्रसारित होने वाला शो 'ये हैं मोहब्बतें'
Third party image reference
कलर्स टी.वी का धारावाहिक 'उड़ान' इस लिस्ट में 6 वें नंबर पर है
Third party image reference
सातवें नंबर पर इस लिस्ट में जगह पाई है कलर्स टी.वी के शो 'शक्ति अस्तित्व के अहसास की' ने.
Third party image reference
जी टी.वी का धारावाहिक पिया अलबेला इस लिस्ट में आठवें स्थान पर है.
Third party image reference
नौवें स्थान पर जगह बनायीं है कोलौर्स टी.वी के शो 'तू ही आशिकी' ने.
Third party image reference
टॉप 10 की इस लिस्ट में दसवें स्थान पर है ' महाकाली अंत ही आरंभ है' जो की कलर्स टी.वी पर ही प्रसारित होता है.

फिल्मी दुनिया के सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता

दोस्तों फिल्मी दुनिया में जब कोई अच्छी तरह से अपने पैर जमा लेता है तो फिर पैसों की तो उस पर बरसात होने लगती है. फिल्म के अभिनेता और अभिनेत्री फिल्म से ही नहीं बल्कि और भी बहुत से कामों से पैसा बनाने लगते हैं, उदाहरण के लिए विज्ञापनों से, और ज्यादातर विज्ञापन भी उसी अभिनेता और अभिनेत्री को मिलते हैं जिसका बोलबाला होता है.
तो चलिए आज जानते हैं की इस समय कमाई के मामले में पूरे संसार में कौन सा अभिनेता टॉप पर हैं.
सबसे ज्यादा कमाई करने वाले अभिनेता
इस समय सबसे ज्यादा कमाई के मामले में हॉलीवुड अभिनेता मार्क वेहलबर्ग सबसे ऊपर हैं, इन्होने अभी हाल ही में फिल्म 'ट्रांसफार्मर द लास्ट नाईट' में काम किया था. इनकी साल 2017 की कमाई लगभग 68 मिलिओंन डॉलर है.

Third party image reference

कमाई के मामले में दूसरे नंबर पर है WWE के पूर्व रेसलर 'रॉक' हैं जिनको तो लगभग हुमरे देश में ज्यादातर लोग जानते ही हैं, जो की आजकल कुछ ज्यादा ही हॉलीवुड फिल्मे करने में व्यस्त हैं. इनकी साल 2017 की कमाई लगभग 65 मिलियन डॉलर है.

Third party image reference

इसके बाद तीसरे नंबर हैं फिल्म 'फ़ास्ट एंड फ़्युरिअस' से अपनी पहचान बनाने वाले अभिनेता विन डीसेल, इनकी एक साल की कमाई है लगभग 55 मिलियन डॉलर. इनकी कुछ महीने पहले फिल्म 'रिटर्न ऑफ़ जेंडर केज' रिलीज़ हुयी थी जिसमे बॉलीवुड अभिनेत्री दीपिका ने भी काम किया था.

Third party image reference

चौथे नंबर पर हैं अपने पडोसी मुल्क चाइना के अभिनेता जैकी चैन, जिनकी एक साल की कमाई है लगभग 50 मिलियन डॉलर.

Third party image reference
पांचवे नंबर पर कमाई के मामले में एक्टर टॉम क्रुस है जिनकी एक साल की कमाई है लगभग 43 मिलियन डॉलर.

Third party image reference